भास्कर बोस विकि
Advertisement

Voice of Forest (औपचारिक रूप से Voice Of Forest) 'भास्कर बोस' का एक एपिसोड है।

सारांश[]

जब प्रकृति जाल बिछा दे, हर जगह खतरा ही खतरा होता है। शायद इसीलिए अब शहर मुसीबत में है। पूरे शहर में किसी ऐसे ने बम लगा दिए हैं जिसके पास प्रकृति से संबंधित कुछ अजीब माँग हैं। इन हमलों के पीछे कौन है? क्या भास्कर और बिकेश इन धमकियों के पीछे का मकसद जान पाएँगे?

कहानी[]

भाग १[]

दो नाइट गार्ड्स को बात करते हुए सुना जा सकता है। एक महिला आकर उनसे कहती है कि उसकी गाड़ी थम गई है और उसे चलाने में उसे उनकी मदद चाहिए। रमेश और दूसरा गार्ड तैयार हो जाते हैं, और जगह से ज़रा-सा हटते ही पीछे बन रहे नए हवाई-अड्डे में एक बिस्फोट हो जाता है। हालाँकि, किसी की भी जान नहीं जाती। कुछ ही समय में भास्कर और बिकेश बिस्फोट की जगह पर आ पहुँचते हैं और बिकेश के अनुसार "पूरा New City Airport जलके राख हो गया।" गार्ड्स उन्हें सब कुछ बताते हैं जिसकी वजह से उन्हें पोस्ट छोड़कर जाने के जुर्म से गिरफ़्तार किया जाता है।

शहर में चार और धमाकों के बाद, भास्कर और बिकेश समाचार विभाग के मुखिया मिस्टर कोली के पास पहुँचते हैं, जो इन हादसों से परेशान हो चुका होता है। तभी भास्कर को प्रकृति नाम की एक लड़की से कॉल आता है जो कोली से माँग करती है कि वे शाम तक सारे आने वाले निर्माण परियोजनाओं को रोक दे और जंगल के जितने क्षेत्र को इन कामों में लगाया गया है, उसे वापस कर दे वरना काफी लोगों की जानें जाएँगीं। वह रेलगाड़ियों का उल्लेख करती है तो भास्कर, बिकेश और कोली के दल को हेलिकॉप्टर की मदद से जंगलों में जाकर ट्रेन ट्रैक्स पर मुसीबतों को ढूँढ़ना होता है। उन्हें सही जगह मिल जाती है - एक पुल जिसके एक छोड़ को बम से उड़ा दिया गया है और जिसके नीचे खाई है। एक ट्रेन उसके ऊपर से आ रही होती है।

भाग २[]

ट्रेन को रोक लिया जाता है और यात्रियों को निकालने की प्रयास जारी रहती है। एक यात्री ट्रेन के दरवाज़े के पास आती है तो उसे स्नाइपर से गोली मार दिया जाता है। भास्कर को प्रकृति से दोबारा कॉल आता है और वह भास्कर को जंगल में आने को कहती है वरना उसका निशाना बिकेश बन जाएगा। भास्कर यह सुनकर जंगल में पहुँच जाता है और प्रकृति की एक जाल में फँस जाता है। इस दौरान प्रकृति खुद सामने आकर अपने बारे में बताती है - उसके माता-पिता पर्यावरण वैज्ञानिक थे और प्रकृति का खयाल रखना उसने उन्हीं से सीखा था। वह जंगलों को काटकर बन रहे परियोजनाओं पर धमाका करके उन्हें रोक रही है ताकि परियोजना रुक जाए और जंगल वापस आ जाए।

कोली से मुलाकात के बाद प्रकृति भास्कर को चेतावनी देकर छोड़ देती है। अंधेरा हो जाने के बाद बिकेश खोज दल के साथ जंगल में जाता है और उसे भास्कर मिल जाता है। भास्कर बिकेश को बताता है कि पंद्रह मिनट के अंदर पुल पर लगा बम फट जाएगा और इसलिए ट्रेन को जल्द से जल्द खाली कर दिया जाता है। पंद्रह मिनट पूरे होते ही बम फट जाता है और। कोली और राशिद भास्कर को हेलिकॉप्टर से लेने आते हैं और भास्कर उन्हें प्रकृति के इरादे बताता है। वह चाहती थी कि ट्रेन में सवार ७५०० लोगों को बचाने के बदले में सरकार को ७५०० नए पेड़ लगाने होंगे। भास्कर कोली को प्रकृति और इसे बचाने की अहमियत समझाता है।

पात्र[]

कास्ट[]

  • मंत्र मुग्ध
  • शादाब हाश्मी
  • प्रेरणा चावला
  • असीम हतंगड़ी
  • संदीप वैद
  • कुलदीप कुश्वा
  • रोहित भरद्वज
  • सायमा खान
  • आदित्य

संबंधित मीडिया[]

'भास्कर बोस' के एपिसोड
२०१९-२०२० अधूरी कहानीतलाशशैतानTwelfth ManMeet Me SoonSumo VirusEk Writer Ki MautFake NewsSpecial DishCruise of DeathTriple Murderश्रापित खज़ानाStolen Daysवसुधैव कुटुम्बकम्Missing SoulGod Particleदहाड़The Graveyard ShiftA Deal with the DevilPrime Time CrimeThe SwarmCriminal at HeartखोजTrain to MarsLove KillsLaughter Therapy
२०२१ Box no. 273BlackoutSwarm 2.0Eye for an Eyeक्रांतिBe My Valentineआत्मनिर्भरमोक्ष्याFlight to the Futureशक्तिकोहिनूरPrisonerThe Finish LineCover DriveBlood Stringsखाना-ए-गंजThe Scent of CrimeRed MastermorphixBack To SchoolActor By ChoiceCurse of CanvasBeyond DreamsMirrorIt's a Mad MAD WorldThe Mummy of Chowringhee LaneThe Black SecretFirst DateखंजरThe Oldest Rivalryचक्रव्यूहGold Medalआबरा का डाबराCactusLift OffLights, Camera, Murder!पिंजड़ा13 Murdersबदनाम गलीThe Wedding GuestधोखाVoice of ForestDish of DeathMahayudh: The Ultimate Battle
विशेष पर्व The Bhaskar Bose Anthemधोखा
Advertisement